News & Events
प्राकृतिक वैभव सम्पन्न महराजगंज जनपद के पूर्वाेत्तरांचल में चोखराज शिक्षण संस्थान की स्थापना योग्य शिक्षित, प्रशिक्षित एवं कर्म आचार्यों के शिक्षण द्वारा क्षेत्राीय बालक / बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर किया गया है। जिससे वे उच्च प्रशासनिक पदों पर नियुक्त होकर राष्ट्र सेवा में संलग्न होकर अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें साथ ही विभिन्न सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें।
हमारी विशेषतायें
- दशम् तथा द्वादश की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रावासीय छात्रों का शत-प्रतिशत परिणाम एवं प्रदेश की वरिष्ठता सूची में स्थान। छात्रावासीय छात्रा जिले तथा प्रदेश स्तर की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान प्राप्त कर चुके है।
- स्वच्छ, सुन्दर एवं आधुनिक साज-सज्जा से युक्त तीन खण्डों में निजी भवन।
- सुयोग्य एवं संस्कारित आचार्यो द्वारा नवीन मनोवैज्ञानिक विध्यिों द्वारा अध्यापन।
- संस्कारक्षम वातावरण निर्माण की दृष्टि से जीवन में दैनन्दिनी संस्कारों पर बल।
- प्रत्येक माह के अन्त में सभी विषयों की परीक्षा के आधर पर छात्रों का मूल्यांकन तथा कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान।
- छात्रों के शारीरिक विकास के लिए प्रतिदिन सायंकाल एक घण्टे शारीरिक एवं योग का अभ्यास।
- सामाजिक एवं भौगोलिक ज्ञानार्जन हेतु देशदर्शन यात्रा, ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन, शैक्षिक प्रर्दशनी, छात्र शिविर का आयोजन।
- सभी छात्रों के लिए खेल-कूद की उत्तम व्यवस्था।
- प्रबन्ध् कार्यकारिणी द्वारा छात्रों के प्रोत्साहन हेतु बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश, जिले तथा विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वालें छात्रा को नगद पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा।
- उत्तर प्रदेश से मेरिट लिस्ट प्रथम स्थान पाने वाले छात्रा को गोल्ड मेण्डल।
- योग्य, अनुभवी कम्प्यूटर शिक्षकों द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा की उत्तम व्यवस्था।
- छात्रावास के छात्रों के लिए अलग से कम्प्यूटर कक्षायें चलाई जाती है।
- पाँच सौ(500) छात्रों हेतु गुरूकुल परम्परा पर आधरित आधुनिक परिवेश का छात्रावास।
- छात्रों के सर्वागीण विकास की दृष्टि से पंचमुखी शिक्षा की व्यवस्था।
- शारीरिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा,व्यावसायिक शिक्षा,नैतिक शिक्षा, आध्यात्मिक शिक्षा, बहुमुखी व्यक्तित्व विकास।
- विद्यालय की प्रबन्ध् समिति में शिक्षाविद, अभिभावकों, समाजसेवी व्यक्तियों तथा आचार्यो का प्रतिनिधित्व।
- यू० पी० बोर्ड द्वारा निर्धरित विज्ञान वर्ग के पाठ्यक्रम के अनुसार विषय- नवम्/दशम्: हिन्दी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, कला, कम्प्यूटर विज्ञान।